सोशल मीडिया में दादी-पोती की वायरल तस्वीर

social midea pr viral picture ka sach samne aa hi gya hai aap bhi jaan lijiye. Dadi or poti ka ye viral photo. ajkl social media pr dhoom macha rha hai.



सोशल मीडिया में दादी-पोती की वृद्धाश्रम में की इस तस्वीर के वायरल होने का हमने टेस्ट करने का फैसला किया. खोजबीन में पता चला कि यह तस्वीर गुजरात के अहमदाबाद की है. इस वायरल तस्वीर के पीछे की सच्चाई जानकार आप भी चौक जाएंगे. यह तस्वीर 11 साल पुरानी है और इसे 12 सितंबर 2007 को खींचा गया था.
तहकीकात में सामने आया कि यह तस्वीर अहमदाबाद के "गुरु नानक चंद्रकेतु पंड्या उच्च विद्यालय" की छात्रा रहीं भक्ति पांचाल (पोती) की है. भक्ति उस समय अपने स्कूल की तरफ से सहपाठियों के साथ "मणिलाल गांधी वृद्धा आश्रम" देखने पहुंची थीं, और इस भावुक क्षण को अपने कैमरे में एक अख़बार में काम करने वाले फोटोग्राफर कल्पित भचेच ने कैद कर लिया था.
फोटोग्राफर कल्पित भचेच की इस तस्वीर ने उस समय भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन 11 साल बाद एक बार फिर से यह तस्वीर अचनाक इतना वायरल क्यों होने लगी? इसका पता लगाने के लिए हम फोटोग्राफर कल्पित भचेच तक पहुंचे. उन्होंने बताया, 'यह वायरल तस्वीर 2007 यानी आज से 11 साल पहले की है. उस दौरान "गुरु नानक चंद्रकेतु पंड्या उच्च विद्यालय" की छात्राओं के साथ वृद्धाश्रम के दौरे पर गए थे. यह तस्वीर उस वक्त एक अखबार के पहले पन्ने पर छपी थी, और तब काफी लोगों ने इसे लेकर उन्हें फोन किए थे.'
सोशल मीडिया में दादी-पोती की वायरल तस्वीर सोशल मीडिया में दादी-पोती की वायरल तस्वीर Reviewed by Narender on 11:58 AM Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.